जगदलपुर, 26 नवंबर। केन्द्रीय सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ वहाँ का विकास भी किया जाएगा।
श्री विजय कुमार आज कोडिनेटर सेंटर में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि नक्सली इलाकों के लिए सुरक्षा और विकास दोनों महत्वपूर्ण मुददे हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों की स्थिति अब पहले से बेहतर है। सुरक्षा और विकास पर रणनीति बनायी जा रही है। संभाग में पुलिस बल बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों में नक्सली आत्मसमर्पण की अलग-अलग नीती है।
श्री कुमार पिछले दो दिनों से बस्तर प्रवास पर हैं। उन्होंने कल बीजापुर तथा सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। खुफिया विभाग को मजबूत करने के संबंध में उन्हाेंने कहा कि सुरक्षा बलों को आपसी समन्वय बना कर खुफिया तंत्र
को मजबूत करना चाहिए।