रायगढ़। विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी से जानलेवा कोरोना वायरस की रोकथाम के विषय में चर्चा की। सीएम ने पीएम को बताया और कहा - प्रदेश में इस महामारी से निजात पाने की सभी प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस कड़ी पीएम मोदी ने सभी राज्यों के सीएम से कोरोना के रोकथाम को लेकर आज विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की है। कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नाईट कर्फ्यू का फैसला कलेक्टर भीम सिंह से चर्चा के बाद स्थगित कर दिया गया है।
इससे पहले रायगढ़ जिले में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाने की खबर आई थी, जिसे फिलहाल कलेक्टर केआदेश के बाद स्थगित कर दिया गया है।
