धमतरी।हरदिया साहू समाज के सजे हुए रास मंडल में नवरात्रि की सप्तमी की रात को बॉलीवुड थीम पर प्रतिभागी एवं गरबा प्रेमी कई रूपों में सजे हुए अलग -अलग अंदाज में अपनी प्रस्तुति दिए। गरबा प्रेमियों की यह प्रस्तुति का नजारा देखते ही बन रहा था. कार्यक्रम के मुख्यातिथि अजय पारख अध्यक्ष लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स, सुरेश गोयल अध्यक्ष, रोटरी क्लब धमतरी एवं ज्योति लूनिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
इसी कड़ी में कंपटीशन के निर्णायक मोना हैवार ,दीपाली कलिहारी ,अनुराग महावर की भूमिका निभाई बॉलीवुड थीम कंपटीशन की गिफ्ट के स्पॉन्सर फ्रेंड्स फॉरएवर ग्रुप सप्तमी की रात को ढोल बाजे ग्रुप में अपनी उपस्थिति दर्ज की फ्रेंड्स फॉरएवर ग्रुप के मेंबर नंदन हेमल दोषी हितेश प्रियंका अग्रवाल रवि सलोनी खंडेलवाल एवं बृजेश पुनम खंडेलवाल आशीष श्रद्धालु मुखर्जी ने ढोल बाजे की खूब सराहना करते हुए प्रशंसा की अतिथियों की कड़ी में मिस्टर भूपेंद्र सिंह राजपूत सीईओ राजपूत ग्रुप फिटनेस प्राइवेट लिमिटेड इंडिया के सबसे बड़े न्यूट्रिशन शॉप के डायरेक्टर भी ढोल बाजे क्लब में स्पेसी रायपुर से इसमें सम्मिलित होने के लिए आए और उन्होंने ढोल बाजे मेंबर्स की कड़ी मेहनत को खूब सराहा एवं उन्हें गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया।
ढोल बाजे के मंच पर अतिथि सोनम सिंह राजपूत संजय शांडिल्य धीरेंद्र चावला राजू भक्तानी शुभम गुप्ता यश अग्रवाल प्रतिभा अग्रवाल सोनिया मलिक ज्योति गोयल उपस्थित थे ढोल बाजे गरबा ग्रुप के द्वारा श्री राम हिंदू संगठन से प्रतीक सोनी अभिषेक साहू सागर सोनी आकाश साहू राहुल यादव नगेंद्र देवांगन श्री राम हिंदू युवती संगठन से लक्ष्मी निर्मलकर नम्रता करुणा अंगारे अन्नपूर्णा इशिका एवं गरमा आदि को मंच पर सम्मानित किया गया बॉलीवुड कंपटीशन के रिजल्ट इस प्रकार रहे किस बॉयस में मयंक सोनकर प्रथम मौलिक हिंदुजा द्वितीय किड्स गर्ल्स में समिति मूलवानी प्रथम अनुष्का मिश्रा द्वितीय गर्ल्स में नेहा सिंह ठाकुर प्रथम मनीषा सोनी द्वितीय फीमेल में प्राची सोनी प्रथम राधिका देवांगन द्वितीय मेल में सत्यनारायण ओरछा प्रथम एवं विकास द्विवेदी द्वितीय एवं यश अग्रवाल को स्पेशल अवार्ड अलग से दिया गया !स्टूडियो कोलकाता से सुभाष मालिक के द्वारा स्पेशल परफॉर्मेंस के लिए मनीषा सोनी ,शीतल खटवानी ,प्राची सोनी एवं राधिका देवांगन को फ्री आउटडोर शूट दिया जाएगा उपरोक्त जानकारी ढोल बाजे गरबा नाइट की पीआरओ प्राप्ति वासानी ने दिया।