उपचार के लिए 108 से भेजा गया जिला अस्पताल
कोरिया, 21 जनवरी। कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम अमरा के जंगल से होकर गुजरने वाली नदी के किनारे भारी संख्या में ग्रामीण सफेद मिट्टी लेने गए हुए थे । कुछ लोग खोह में घुस कर सफेद मिट्टी निकाल रहे थे कि उसी वक्त स्थल के धसकने से 10 से भी ज्यादा महिला पुरुष मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही सरपंच पुत्र व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरेश सिंह ने इसकी जानकारी राज्य मंत्री गुलाब कमरों को दिया निर्देश पर अपने सँथियो के साँथ मदत के लिए घटना स्थल पहुच कर दबे हुए लोगों को निकाला वहीं सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से गंभीर लोगो को जिला अस्पताल भेजा वहीं कम जख्मी लोगों का इलाज भैसवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया ।
इस दौरान अकलासरई सरपंच रामचंद्र व मुद्रिका जायसवाल ने भी जख्मी लोगों की अन्य ग्रामीणों के सांथ मिलकर भरपूर मदत करते हुए मलवे में दबे लोगो को समय रहते बाहर निकाला। दूसरी ओर राज्य मंत्री गुलाब कमरो ने जिला अस्पताल प्रबंधक से बात कर जल्द ही बेहतर उपचार के लिए निर्देशित किया है ।