मगरलोड, 2 दिसंबर| गैलेक्सी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मगरलोड से कृषि संकाय के बच्चों को देवांगन फार्म हाउस का अवलोकन किया गया । जिसमें पशु पालन विभाग से शिक्षक के आर ध्रुव ने बोडरा स्थित फार्म हाउस में बकरा पालन, साहीवाल नस्ल की गाय, मछली, एवं कुक्कुट पालन का अवलोकन किया गया। जिसमें फार्म हाउस के संचालक खिलेन्द देवांगन ने बच्चों को पशु पालन करने का तरीका को बताया । इस दौरान शिक्षक शिक्षिका एवं छात्रा छात्राऐ उपस्थित थे ।
