भानुप्रतापपुर। विभिन्न समस्याओं को लेकर संयुक्त किसान संघ भानुप्रतापपुर एवं दुर्गुकोंदल के किसान 26 नवम्बर को राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम से ज्ञापन से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भानुप्रतापपुर को सौपे जाने की बात कही है।
संयुक्त किसान संघ द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि 23 नवम्बर गत दिवस कार्ययोजना बनाने गोंडवाना भवन में बैठक रखी गई थी। बैठक के दौरान सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 नवम्बर को समस्त किसान गोंडवाना भवन में एकत्रित होंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 26 नवम्बर दोपहर 12 बजे सर्व किसान, किसान प्रतिनिधि, पटेल, गायता, मांझी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थित होने की अपील किया गया है।बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष तिलक दर्रो, उपाध्यक्ष अशोक सरपे, संरक्षक मानसाय दर्रो, सचिव वीरेन्द्र कोरेटी, उपाध्यक्ष कपूर दुग्गा, राधेलाल मंडावी उपस्थित रहे।
