breaking news New

रावनभाठा मैदान में डस्टबीन का वितरण

 रावनभाठा मैदान में डस्टबीन का वितरण


भाटापारा। बाबूजी फाउंडेशन व नगर साहू युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में दशहरा पर रावनभाठा मैदान में डस्टबीन कूड़ेदान का वितरण व जल व्यवस्था का प्रबंध  किया गया ।
इस पुनीत कार्य मे नगर पालिका अध्यक्ष मोहन बांधे नगर साहू समाज के संरक्षक बाबूलाल साव युवा संगठन अध्यक्ष नंदू साहू पाध्यक्ष दिलेश साहू सचिव उमाशंकर साहू  जीत नारायण साव पीताम्बर साहू  बाबूजी फाउंडेशन के संस्थापक व समाजसेवी  तोरण साहू व नगर साहू युवा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें सजीवन साव भागवत साहू कन्हैया साहू अमित नटवर साहू सेवक राम साहू साधराम साहू  लखन साहू तिलक साहू एसंतोष साहू मोतीलाल साहू रवि साहू डॉ. केके साहू सुरेश साव दौलत साहू ममता साहू मनीराम साहू पूना राम साहू विजय साहू व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे । इस प्रेरणादायक सामाजिक कार्य का शुभारंभ भाटापारा नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.  मोहन की उपस्थिति मे हुआ। इस सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम को नगर टीआई महेश ध्रुव ने सराहना करते हुए संबल प्रदान किया।